Breaking News

यूपी आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर दे दी जान, एक महीने पहले ही हुई थी तैनाती

देहरादून। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सिपाही के ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जीआरपी और आरपीएफ में इस घटना से हड़कंप मच गया है। मौके से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

डॉक्टर ही करेगा डॉक्टर की जांच… तो कैसे आएगी सही रिपोर्ट, मरीज की मौत के मामले में भड़के विधायक

यूपी आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर दे दी जान, एक महीने पहले ही हुई थी तैनाती

जानकारी के अनुसार अरविंद तोमर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश आरपीएफ में सिपाही है। अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पहले वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। बृहस्पतिवार को अरविंद ने हुगली एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी। वर्दी पहने हुए सिपाही के आत्महत्या करने की घटना देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जीआरपी अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। साथ ही सामने आया कि सिपाही ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी कारण सामने नहीं आ पाया है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

हिन्दू-मुस्लिम एकता और प्रदेश में अमन शांति की दुआ के साथ संपन्न हुआ रोज़ा इफ्तार, विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक साथ बैठकर खोला रोजा

लखनऊ। पाक रमज़ान माह (Holy Month of Ramzan) के खास अवसर पर सभी धर्म सम्प्रदाय ...