Breaking News

मोदी सरकार ने किया 8 समितियों का पुनर्गठन, पीएम मोदी 6 तो अमित शाह हर किसी का हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने 8 मुख्य कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया है। ये समितियां हैं- नियुक्ति समिति, निवास समिति, आर्थिक मामलों की समिति, संसदीय कार्य समिति, राजनीतिक मामलों की समिति, सुरक्षा समिति, निवेश एवं विकास समिति और रोजगार एवं कौशल विकास समिति। पुनर्गठन के बाद सभी आठ समितियों के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की, गृह मंत्री अमित शाह को सभी समितियों का सदस्य बनाया गया है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी निवास समिति और संसदीय कार्य समिति को छोड़कर छह समितियों के सदस्य हैं।

-नियुक्ति समिति में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं, जबकि निवास समिति में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल शामिल हैं।

-महत्वपूर्ण आर्थिक मामलों की समिति में प्रधानमंत्री मोदी इसके अध्यक्ष होंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, राजनाथ सिंह, डीवी सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर और धर्मेंद्र प्रधान इसके सदस्य हैं।

-आवासीय मामलों की कैबिनेट कमेटी में अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल जितेंद्र सिंह और हरदीप सिंह पुरी होंगे।

-संसदीय कार्य समिति में गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर, प्रहलाद जोशी शामिल हैं।

-राजनीतिक मामलों की समिति में पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद गणपत सावंत, प्रहलाद जोशी शामिल हैं।

-सुरक्षा मामलों की समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और डॉ एस जयशंकर इसके सदस्य हैं।

-निवेश एवं विकास समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडे, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।

-रोजगार एवं कौशल विकास समिति के सदस्यों की बात करें तो पीएम मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल निशंक, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडेय, संतोष कुमार गंगवार और हरीदप सिंह इसके सदस्य होंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश

लखनऊ। खरगापुर (khargapur) में सीवर (Sewer) की बढ़ती समस्या (Problem) से स्थानीय लोगों के लिए ...