यूपी में बदमाशों के बुलंद हौंसलों को अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब वह दिन दहाड़े बड़ी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में सफेदाबाद में बदमाशों ने स्कूल जा रहे 10 वर्ष के बच्चे का किडनैपिंग कर लिया। किडनैपिंग करने के बाद बच्चे को परिवारवालों से बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। यह मुद्दा 15 जुलाई को बताया जा रहा है। जब बच्चा स्कूल से घर लौट रहा था, उस वक्त बदमाशों ने उसे किडनैप किया व फिर परिवारवालों से फिरौती की मांग की। बच्चे के किडनैपिंगके बाद माता-पिता पुलिस के पास पहुंचे व पूरी घटना से अवगत कराया। लखनऊ व हरदोई पुलिस के योगदान से एसपी (उत्तर) बाराबंकी के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया वमहज 72 घंटों के भीतर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
Check Also
शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...