Breaking News

Maruti Suzuki की छोटी एसयूवी S-Presso में मिलेंगे ये खास फीचर्स

कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने छोटी एसयूवी S-Presso के इंतजार को खत्म करते हुए आज लॉंच कर दिया है। इसमें 4 वेरियंट मिलेंगे जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं। बता दें कि यह 6 कलर्स में उपलब्ध है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले खास फीचर्स के बारे में….

  • एस-प्रेसो भारतीय बाजार में मारुति की सबसे छोटी एसयूवी होगी।
  • मारुति एस-क्रॉस और मारुति इग्निस पर मिली क्रॉसओवर डिजाइन से अगल एस-प्रेसो का लुक पूरी तरह एसयूवी जैसा होगा।
  • यह नई कार रेनॉ क्विड और महिंद्रा केयूवी 100 NXT जैसी कारों को टक्कर देगी।
  • एस-प्रेसो में कम से कम 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और हाई सीटिंग पोजिशन मिलेगी।
  • मारुति की इस माइक्रो-एसयूवी में डार्क-ग्रे इंटीरियर के साथ सिलेरिया जैसा कैबिन रूम मिलने की संभावना है।
    डैशबोर्ड डिजाइन काफी हद तक कॉन्सेप्ट कार से प्रेरित होगी।
  • इसमें राउंड शेप्ड डिजिटल सेंटर कंसोल के अंदर डिजिटल स्पीडोमीटर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत कई अडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
  • मारुति के नए मॉडल्स की तरह एस-प्रेसो भी कंपनी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी।
  • इसमें बीएस6 वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस और बलेनो में है।
  • इस छोटी एसयूवी में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन होगा।

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...