Breaking News

फेस्टिव सीजन में बजाज की इन बाइक्स पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट, जाने ऑफर

नवरात्र से हिंदुस्तान में फेस्टिव सीजन की आरंभ हो चुकी है. यह सीजन बाइक खरीदने के लिए बेस्ट माना जाता है क्योंकि इस सीजन में बाइक कंपनियां अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर करती हैं. ऐसे में हिंदुस्तान की जानी मानी बाइक कंपनी बजाज ने अपनी बाइक्स पर डिस्काउंट ऑफर्स की झड़ी लगा दी है  अगर आप इस समय बजाज की बाइक्स खरीदते हैं तो आप इन ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि बजाज की कौन सी बाइक पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

बजाज सीटी 110 : बजाज सीटी 110 एक बेहतरीन माइलेज बाइक है जिसकी मूल्य 37,606 से प्रारम्भ होती है. कंपनी इस बाइक पर 3,200 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग  5 वर्ष की फ्री वारंटी भी शामिल हैं.

बजाज प्लेटिंग एच गियर : बजाज प्लेटिना एच गियर पर कंपनी 3,700 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस बाइक की शुरूआती मूल्य 53,683 रुपये है. इस बाइक की खरीद पर आपको 5 फ्री सर्विसिंग  5 वर्ष की फ्री वारंटी भी मिलेगी.

पल्सर 150 : पल्सर 150 हिंदुस्तान में एक बेहद ही पॉपुलर बाइक है. इस बाइक की मूल्य 71,097 रुपये से प्रारम्भ होती है. इस बाइक पर कंपनी 4,200 रुपये की छूट दे रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग  5 वर्ष की फ्री वारंटी भी मिलती है.

पल्सर 220 एफ : Bajaj pulsar 220 f की मूल्य 1 लाख रुपये से प्रारम्भ होती है. इस बाइक पर कंपनी 5,000 रुपये की छूट दे रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग  5 वर्ष की फ्री वारंटी भी मिलती है.

डॉमिनर 400 : डॉमिनर 400 की मूल्य 1.8 लाख रुपये से प्रारम्भ होती है. इस बाइक पर कंपनी 7,200 रुपये की छूट दे रही है जिसमें आपको 5 फ्री सर्विसिंग  5 वर्ष की फ्री वारंटी भी मिलती है.

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...