Breaking News

मसल्स के दर्द को कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

मसल्‍स में आवश्यकता से ज्‍यादा प्रेशर पड़ने के कारण उनमें तेज पेन होने लगता है. इसके कारण मात्र कुछ विशेष मसल्‍स में पेन होता हे जो कार्य करते समय या इसके बाद प्रारम्भ होने कि सम्भावना है.

कामकाजी स्त्रियों के इसकी चपेट में आने से काम क्षमता भी प्रभावित हो सकती है. जी हां मसल्‍स पेन के चलते रोजमर्रा के कामों को करने में भी कठिनार्इ होने लगती है. लेकिन आप परेशान ना हो क्‍योंकि आप कुछ नेचुरल उपायों को अपनाकर इस दर्द से सरलता से राहत पा सकती हैं.

इससे राहत पाने के लिए आपमसल्‍स में आपको जहां-जहां दर्द हो वहां ठंडी सिकाई करने से दर्द  सूजन को कम करने में मदद मिलती है. जी हां बर्फ ब्‍लड वेसल्‍स को कसने में मदद करेगा जिससे कि आपके ब्‍लड सर्कुलेशन प्रभावित क्षेत्रों में कम होगा. बर्फ पैक का प्रयोग करने के लिए एक पतले तौलिये में मुट्ठीभर बर्फ को रखें. अब इस तौलिया लपेटकर प्रभावित क्षेत्रों पर लगभग 15 मिनट के लिए लगाकर रखें. इस प्रक्रिया को हर घंटे बाद दोहराएं. आप चाहे तो गर्म पानी से सिकाई कर सकती हैं. इससेब्लड सर्कुलेशनबढ़ता है, जिससे मसल्‍स में पेन नहीं होगा  जल्‍द राहत मिलेगी.

इसके अतिरिक्त पानी हमारी मसल्‍स में नमी बनाए रखने में हेल्‍प करता है. इसकी कमी से मसल्‍स में जकड़न, दर्द आदि होने कि सम्भावना है, जो वर्कआउट के दौरान बाधा बन सकता है. इसके अलावा, पानी बॉडी के टॉक्सिन निकालने में भी मदद करता है. इसलिए प्रतिदिन आपको भरपूर मात्रा में पीना चाहिए. जी हां आपको दिन में भी थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहने की आदत डालनी चाहिए  रात को सोने से पहले भी. क्योंकि सोते समय बॉडी तरल पदार्थों को बहुत ज्यादा मात्रा में खोता है.

या फिर राहत के लिएअदरक एक नेचुरल पेनकिलर है. इसलिए इसे बीमारियों में ट्रीटमेंट के तौर पर प्रयोग किया जाता है. अदरक दर्द भगाने की सबसे असरदार दवा है. अदरक मेंदर्द मिटानेके नेचुरल यानी एंटीऑक्‍सीडेंट  एंटीइफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. यह बिना किसी साइड इफेक्‍ट के पेनकिलर दवा की तरह कार्य करती है. अदरक का रस मसल्‍स की सूजन  दर्द कम कर करने में मदद करता है. मसल्‍स में दर्द होने पर ऑयल में अदरक का रस मिलाकर या अदरक का पेस्‍ट दर्द पर लगाने से दर्द  तनाव से राहत मिलती है.

About News Room lko

Check Also

नीता अंबानी से काव्या मारन तक, ये हैं आईपीएल टीमों की सबसे अमीर महिलाएं

आईपीएल 2024 जारी है। आईपीएल में कई टीमो की ब्रांड वैल्यू करोड़ों में है। इन्हीं ...