लखनऊ। उन्नाव रेप पीड़िता की मौत के बाद यूपी में योगी सरकार के खिलाफ आक्रोश की लहर दौड़ गई है। मृत पीड़िता के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए एक ओर जहां पूर्व सीएम अखिलेश यादव विधानसभा के सामने धरने पर बैठे हैं।
वहीं दूसरी तरफ 2 दिन के दौरे पर लखनऊ आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी परिजनों से मिलने उन्नाव पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं सरकार के खिलाफ आक्रोश इतना बढ़ गया है कि विपक्ष ने भाजपा कार्यालय का घेराव कर लिया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की है।
कांग्रेसियों ने विधानसभा के गेट नंबर एक पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। कांग्रेस एमएलसी दीपक समेत अन्य कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाईं। जिसके बाद कांग्रेसी प्रदर्शन करते हुए जीपीओ गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं
Tags Congressmen Death lathi charge Unnao rape victim उन्नाव रेप पीड़िता कांग्रेसियों मौत लाठीजचार्ज
Check Also
मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर
लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...