नई दिल्ली: चुनावों के पहले ओपिनियन पोल पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोक लगाने की राय दी है. उन्होंने NDTV के साथ एक interview में कहा है, कि चुनाव के पहले का ये ‘ओपिनियन पोल’ नहीं बल्कि ओपियम (अफीम) पोल है. हम मांग करते हैं कि इन पर बैन लगाया जाए. अखिलेश ने कहा कि कड़वा तेल, घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल पर बात नहीं करना चाहती.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया.जनता बीजेपी के खिलाफ खड़ी है. इस पार्टी के विधायकों को पीटा जा रहा है और गांवों से खदेड़ा जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि उप मुख्यमंत्री को भी उनके निर्वाचन क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन ओपिनियन पोल को कैसे सच माना जा सकता है.
महंगाई पर बात नहीं करना चाहती बीजेपी- अखिलेश
- अखिलेश यादव ने कहा कि, ये सब लोग बीजेपी से महंगाई पर बेरोज़गारी पर सवाल नहीं पूछते हैं.
- ये दंगे की बात करते हैं ये नहीं बता रहे हैं कि इनके विधायक कूटे जा रहे हैं.
- बीजेपी के लोग प्रचार नहीं कर पा रहे हैं.
- राजनीतिक रैलियों पर चुनाव आयोग की रोक के सवाल पर अखिलेश यादव ने उल्ता तर्क.
- उन्होने कहा, बीजेपी ने virtual rally की तैयारी पहले से कर रखी थी.
- बीजेपी के सारे स्टूडियो तैयार थे बाजेपी के, क्या बीजेपी को पहले से पता था ?
पाकिस्तान को लेकर दिए अपने बयान पर अखिलेश ने कहा कि-
- पाकिस्तान को लेकर दिए अप्ने बयान पर भी अखिलेश यादव बात करते दिखे.
- उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान की बात कर रहे हैं , मेरे बयान को सुनिए.
- मैंने पाकिस्तान पर वही बोला जो पूर्व चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ बिपिन रावत ने कहा था.
- जनरल बिपिन रावत जी ने कहा था कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है.
- क्या मैं बिपिन रावत जी को कोट नहीं कर सकता?
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को भी लिया आड़े हाथों
- योगी जी के खिलाफ हमारे कई मज़बूत उम्मीदवार हैं.
- मैं जल्द डोर टू डोर कैंपेन करूंगा.
- मैंने बीजेपी वालों के प्रचार के सारे वीडियो बना रखे हैं.
- भीड़ के साथ, बिना मॉस्क के प्रचार कर रहे थे बीजेपी के नेता.
- योगी जी के साथ भी काफी भीड़ थी.
- अगर चुनाव प्रचार में हमे रोका तो हम चुनाव आयोग से पूंछेंगे कि आपने बीजेपी पर कार्यवाही क्यों नहीं की.
- पहले बीजेपी का घोषणापत्र आएगा फिर हम अपना घोषित करेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य को अखिलेश ने कहा-“स्टूल वाले उप मुख्यमंत्री”
- केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम स्टूल वाले नेता हैं.
- उन्होंने पिछड़े वर्ग का अपमान कराया है.
- पूर्व मुख्यमन्त्री ने केशव मौर्य के उन पर लगातार हमलों का जवाब दिया.
- उन्होंने कहा, जरूरत पड़ी तो मैं खुद जाकर सिराथू प्रचार करूंगा और उन्हें हराने का काम करेंगे.
- यूपी चुनाव में सीटों का ऐलान न करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, हम शुभ समय पर इसकी घोषणा करेंगे.
- करहल सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हम योगी जी से पहले चुनाव लड़ना चाहते हैं.
- क्योंकि हम जीत रहे हैं. लिहाजा हमने ये सीट चुनी, अन्यथा हम आजमगढ़ और अन्य सीटों पर भी चुनाव लड़ सकते हैं.
अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया जवाब-
- भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद के साथ बात न बन पाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने बात की.
- हमारे ऊपर दलित विरोधी का आरोप गलत है.
- समाजवादी और अंबेडकरवादी अलग हो ही नहीं सकते.
- हम उन्हें दो सीटें देकर समायोजित करना चाहते थे, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं थे.
- अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने जवाब दिया.
- उन्होने कहा- हम भी ऐसा कर सकते थे, लेकिन हम परिवार में झगड़ा नहीं कराना चाहते.
- बीजेपी परिवार में झगड़ा कराने का काम करती है, समाज में झगड़ा कराने का काम करती है.
Report – Anshul Gaurav