Breaking News

डीएवी में अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन

लखनऊ। राजधानी में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन डीएवी डिग्री कॉलेज परिसर में किया गया। इस अटल स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन डा.दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री,मंत्री बृजेश पाठक,आशुतोष टंडन ने किया।

इस अवसर पर विधायक डॉ. नीरज बोरा मेयर संयुक्ता भाटिया, नीरज सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, के.पी.सिंह,लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, सीएमओ डा.मनोज कुमार अग्रवाल, डीएवी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक माननीय मनमोहन तिवारी,प्राचार्य डा. राजीव कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

यहां लखनऊ के अनेक सरकारी चिकित्सालयों के अलावा मेदांता सहारा,अपोलो, चरक,चंदन जैसे सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल,हेल्थ सिटी हास्पिटल के साथ ही मेयो अस्पताल, खन्ना डाइग्नोस्टिक सेंटर, चरक डाइग्नोस्टिक आदि ने अपने स्टाल लगाए।

जहाँ जनता के लिए नि:शुल्क जाँच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध थी।इस अटल स्वास्थ्य मेले में मातृ स्वास्थ्य,बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन से सम्बन्धित जाँच हुए तथा डाक्टर द्वारा परामर्श तथा दवाएँ दी गईं।

इसके साथ ही चिकित्सकों ने दाँत कान, नाक, गला, त्वचा, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग तथा अन्य बीमारियों की जाँच की गई तथा परामर्श एवं दवाएँ दी गईं। बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लोगों ने अपनी बीमारियों की जाँच करवाई तथा डाक्टरों से परामर्श तथा दवाएँ ली।

About Samar Saleel

Check Also

पोस्टमार्टम में नहीं खोला जाएगा सिर, स्कैनर से होगा काम, इसी तकनीक से हुआ राजू श्रीवास्तव का पोस्टमार्टम

लखनऊ: केजीएमयू में ऐसी तैयारी चल रही है कि मॉर्च्यूरी में हर शव का सिर ...