औरैया। जिले में शुक्रवार को पत्रकार समेत पांच मरीजों की मृत्यु हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 88 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक पत्रकार समेत पांच मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़ाकर 88 हो गयी है। बताया कि आज 116 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जबकि 180 मरीज कोरोना जंग जीत ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2099 रह गई है। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 7782 मरीजों में 5595 ठीक हो चुके हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर