Breaking News

घरवालों के झगड़ों को सुलझाने के लिए आ रहे हैं भोजपुरिया किंग रवि किशन? भाईजान की लेंगे जगह

‘बिग बॉस’ के हर सीजन में सलमान खान स्पेशल एपिसोड की मेजबानी करते नजर आते हैं और प्रतियोगियों को कुछ कड़वे सच से रूबरू कराते हैं। ऐसा ही सीजन 18 में भी होने वाला है। हालांकि, अब खबर है कि शो में रवि किशन भी शामिल होने वाले हैं और बिग बॉस सीजन 18 में सह-मेजबान के रूप में सलमान खान के साथ शामिल होने वाले हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

शिवानी को सुनाई थी खरी-खोटी

इससे पहले, जब किशन ओटीटी रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर के साथ शामिल हुए थे, तो उन्होंने शिवानी कुमारी को सबक सिखाने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। अभिनेता ने कहा, “भाषा की हद में आप किसी को अपमानित तो नहीं कर सकती… तुम छेड़ती हो ये गलत है।” इससे शिवानी कुमारी की आंखों में आंसू आ गए थे।

बिग बॉस में पहले भी शामिल हो चुके हैं अभिनेता

रवि किशन अरशद वारसी द्वारा होस्ट किये गए बिग बॉस सीजन 1 में पहले रनर अप भी रहे थे। अभिनेता-राजनेता के बिग बॉस 18 में आने के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी पुष्टि नहीं हुई है कि अभिनेता अतिथि सह-मेजबान के रूप में दिखाई देंगे या सलमान खान के साथ मंच साझा करेंगे।

Please watch this video also

लोगों की मिली ऐसी प्रतिक्रिया

हालांकि, इस खबर ने फैंस के बीच उत्साह जरूर पैदा कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘रवि किशन क्या सलमान खान की जगह लेने वाले हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रवि किशन भी सलमान खान की तरह प्रतियोगियों को सही सबक सिखाते हैं। उनके शो में आने से शायद सब बदल जाए।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अगर रवि किशन शो में आते हैं तो काफी मजा आएगा।’

पूरी सुरक्षा में कर रहे हैं शूटिंग

बता दें कि सलमान खान इन दिनों पूरी सुरक्षा के बीच बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं। वही, अभिनेता अपनी आगामी फिल्म सिकंदर को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...