
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म साल 2005 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में एक मासूम सी छोटी बच्ची भी नजर आई थी। इस बच्ची ने युवा मिशेल मैकनेली का किरदार निभाया था, जो एक दृष्टिबाधित बच्ची थी। इस रोल को चाइल्ड आर्टिस्ट आयशा कपूर ने निभाया था। अब 20 सालों बाद आयाशा कपूर काफी बदल गई हैं। बड़ी हो चुकी आयशा कपूर अब जिंदगी में काफी आगे बढ़ गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली और इसकी तस्वीरें भी आब सामने आ चुकी हैं। आयशा कपूर इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे कि प्यारी सी दिखने वाली बच्ची अब कितनी बड़ी हो गई है।
शादी में लगीं खूबसूरत
आयशा कपूर ने एडम ओबेरॉय के साथ दिल्ली में शादी की। बीते दिन यानी 23 मार्च को शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें आयशा के परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी का आयोजन गुरुद्वारे में रखा गया था और पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार ही दोनों ने शादी की। अपनी बैचलरेट पार्टी के लिए आयशा ने कोवलम बीच पर एक छोटी सी मजेदार पार्टी भी रखी थी। शादी की तस्वीरों में आयाशा काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने लाइट पिंक लहंगे के साथ काफी मिनिमल लुक कैरी किया। वो बेसिक जूलरी और लाइट मेकप में काफी हसीन लगीं। उनका अंदाज लोगों को काफी पसंद आएगा।
इन फिल्मों में किया काम
करियर के बारे में बात करें तो अब आयशा पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर रहती हैं। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अमिताभ बच्चन ने आयाशा के बारे में बताया था कि उन्हें ‘ब्लैक’ वाले किरदार के लिए रणबीर कपूर ने ट्रेन किया था। दरअसल उस वक्त एक्टर बतौर एडी (असिस्टेंट डायरेक्टर) फिल्म में काम कर रहे थे। अब फिल्मों से दूर आयशा एक हेल्थ और डाइट कोच बन गई हैं। आयशा सिर्फ ‘ब्लैक’ में ही नजर नहीं आईं उन्हें साल 2009 में रिलीज हुई ‘सिकंदर’ में भी नसरीन बानो का किरदार निभाते देखा गया था। बड़े होने के बाद वो साल 2023 में आई तमिल वेब सीरीज में भी नजर आईं, जिसका नाम ‘स्वीटी कारम कॉफी’ है, लेकिन अब एक्टिंग पर वो पूरी तरह निरभर नहीं हैं।
पढ़ाई की वजह से छोड़ी एक्टिंग
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में आयशा ने फिल्मों से दूरी की वजह बताई थी। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक ड्रीम रोल था। फिल्म हिंदी और अंग्रेजी दोनों में थी, कुछ ऐसा जिससे मैं बहुत सहज थी…अंग्रेजी मेरी पहली भाषा नहीं है… प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरा तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट हुआ था और फिर फिल्म बंद हो गईं और मैंने भी कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया। मेरे माता-पिता ने तब जोर दिया कि मुझे कॉलेज जाना होगा और मैं पढ़ाई में वापस चली गई। ऐसे में फिल्मों से रिश्ता टूट सा गया।’ वैसे आयशा अब भी अच्छी फिल्मों की तलाश में हैं। अगर उनके पास कोई अच्छे रोल आए तो वो करना चाहेंगी।
इस फिल्म से किया था कमबैक
पारिवारिक फिल्म ‘हरि का ओम’ के साथ उन्होंने साल 2022 में कम बैक की कोशिश की थी, लेकिन पूरी तरह से फिल्मों में वापसी का उन्होंने मन नहीं बनाया। उनकी प्राथमिकताएं हमेशा शोबिज से परे रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरा प्राथमिक ध्यान हेल्थ वेलफेयर सेक्टर में है, लेकिन मैं अभिनय के लिए तैयार हूं। मैंने अभी तक किसी एजेंट को साइन नहीं किया है। लोग मुझसे संपर्क करते रहे हैं, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। मैं केवल सही मौके का इंतजार कर रही हूं।’