Breaking News

International Women’s Day: Command Hospital में Blood Donation Camp का आयोजन

लखनऊ। शक्ति और एकजुटता के एक महान प्रदर्शन में आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) मध्य कमान (Central Command) के तत्वावधान में लखनऊ के कमांड अस्पताल में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) का आयोजन किया गया। एसोसिएशन की क्षेत्रीय अध्यक्ष (AWWA) रुचिरा सेनगुप्ता (Ruchira Sengupta), मध्य कमान ने स्वैच्छिक महिला दाताओं द्वारा रक्तदान के अनूठे आयोजन का उद्घाटन किया।

रक्तदान शिविर में रुचिरा सेनगुप्ता ने महिलाओं के बीच रक्तदान को बढ़ावा देने, सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में एक गलत धारणा है कि रक्तदान से कमजोरी आती है। उन्होंने कहा कि यह धारणा गलत है। रक्तदान से कमजोरी नहीं आती है। रक्तदान एक बड़ा पुण्य कार्य है।

रक्तदान शिविर में एनसीसी कैडेटों (NCC Cadets) सहित 70 से अधिक महिला स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया और इसके जीवन रक्षक महत्व और समग्र रूप से समाज में योगदान के बारे में जागरूकता पैदा की।

About reporter

Check Also

गुरुद्वारा आर्य नगर में आरम्भ किया गया गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस को समर्पित सहज पाठ

लखनऊ। धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोत्तम बलिदान देने वाले सिक्ख पंथ ...