Breaking News

पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट, पुलिसकर्मियों सहित इतने लोग घायल

पाकिस्तान के क्वेटा में शुक्रवार को एक बड़ा धमाका हुआ. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट क्वेटा के बुलेली क्षेत्र में एक वाहन के पास हुआ. पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवानों ने इलाके को घेर लिया, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

सोमवार को भी क्वेटा में एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों सहित 9 लोग घायल हो गए. बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाते हुए ये तीसरा हमला था. पिछले हफ्ते शहर के डबल रोड पर हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक क्वेटा के स्पीनी रोड पर सोमवार को हुए हमले में एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक प्लांट किया गया था. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और फ्रंटियर कोर के जवानों ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया और छानबीन शुरू कर दी. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया.

About News Room lko

Check Also

जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...