Breaking News

आज से भारतीय मार्किट में शुरू होगी Benelli TRK 251 की बुकिंग, इतनी हो सकती है कीमत

बेनेली इंडिया भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है, जिसके लिए आज से बुकिंग भी शुरू हो रही है.चीनी स्वामित्व वाली इटालियन प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी का अगला लॉन्च TRK 251 मोटरसाइकिल के रूप में होगा. इसकी प्री-बुकिंग को लेकर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा की है.

भारत में लॉन्च होने के बाद बेनेली टीआरके 251 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और केटीएम 250 एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिलों से होने वाला है. ऐसे में इसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत दो लाख रुपये के करीब हो सकती है.

नई बेनेली टीआरके 251 में सस्पेंशन किट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक होगा जबकि ब्रेक के लिए दोनों पहियों पर सिंगल, पेटल-टाइप डिस्क दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 25.8bhp की अधिकतम पावर और 21.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह छह स्पीड ट्रांसमिशन मोटरसाइकिल है.

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...