लखनऊ। इंडियन ओवरसीज बैंक Overseas bank की लखनऊ मुख्य शाखा के सामने यू.एफ.बी.यू. के बैनर तले बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने वेतन विसंगतियों को लेकर प्रदर्शन किया।
Overseas bank के बैंक कर्मियों की![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/05/Overseas-bank-2-300x169.jpg)
इस मौके पर Overseas bank ओबरसीज बैंक के बैंक कर्मियों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए यूनियन के उपाध्यक्ष यू.पी. दूबे ने कहा कि वेतन समझौते पर भारतीय बैंक संघ के अड़ियल रवैये के कारण बैंक कर्मी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो गये हैं। अधिकारी संघ के सहायक महासचिव हरि गप्त ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों की खराब स्थिति के लिए सरकारी नीतियां जिम्मेदार हैं और इसकी सजा बैंक कर्मियों को अनावश्यक दी जा रही है। यदि सरकार और भारतीय बैंक संघ अभी भी नहीं चेता तो बैंकों में आगामी 30 व 31 मई को पूरे देश में बैंक कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे।
प्रदर्शन में यूनियन के
प्रदर्शन में यूनियन के सहायक महासचिव मनोज यादव ने कहा कि सरकार किसी और की सजा किसी और को नहीं दे सकती है। प्रदर्शन में इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के कुशल कुमार,एन.बी.यादव, अरूण कुमार, ईशान श्रीवास्तव व वंदना राय आदि नेता मौजूद थे।