Breaking News

22 मई के बाद आज पेट्रोल डीजल के दाम में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान ले आज का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे उठा-पटक के बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. 6 महीने से ज्यादा से देश के बड़े शहरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि इस बीच कई जगहों पर तेल की कीमतों में कुछ पैसे का बदलाव हुआ है लेकिन देश के चार महानगरों में तेल की कीमत स्थिर है.

– राजस्थान में 0.48 रुपये सस्ता होकर पेट्रोल 108.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.43 रुपये घटकर होकर 93.85 रुपये पर है.
-छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.60 रुपये घटकर 102.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.59 रुपये की गिरावट के साथ 95.96 रुपये पर है.
– पंजाब में पेट्रोल 0.30 रुपये महंगा होकर 96.89 रुपये और डीजल 87.24 रुपये प्रति लीटर पर है.

आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के रेट करीब छह महीने से नहीं बदले हैं. गौरतलब है कि देश आख‍िरी बार पेट्रोल की कीमत में बदलाव 22 मई को हुआ था. केंद्र सरकार के बाद देश में कई राज्यों में तेल पर वैट कम किया गया था. तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और फिर नए रेट जारी करती है. सरकारी तेल कंपनी IOCL की ओर से आज का ताजा रेट जारी कर दिया गया है. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट्स.

>> दिल्ली में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई में पेट्रोल 106.29 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता में पेट्रोल 106.09 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई में पेट्रोल 102.62 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– इस बीच कुछ जगहों पर तेल की कीमतों में मामूली फेरबदल देखे गए थे. गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल की कीमत 6 पैसे कम होकर 96.94 रुपये लीटर और डीजल 3 पैसे टूटकर 90.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, जियाबाद में पेट्रोल 18 पैसे कम होकर और 96.40 रुपये लीटर बिक रहा जबकि डीजल 17 पैसे गिरकर 89.58 रुपये लीटर हो गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव आज 5 पैसे नीचे आकर 96.57 रुपये लीटर हो गया है, जबकि डीजल 5 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...