Breaking News

साउथ इंडियन स्टाइल पोहा उत्तपम बनाने की विधि देखें यहाँ

आवश्यक सामग्री
– 3 कप चावल
– 1-1 कप उड़द दाल और उबले हुए चावल
– आधा कप दही

– नमक स्वादानुसार
– 1-1 प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर (तीनों कटी हुई)
– 1-1 टीस्पून ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स,
– 1/4 कप कॉर्न, पिज्जा स्प्रेड स्वादानुसार
– 4-5 चीज़ क्यूब्स .
– तेल सेंकने के लिए .

बनाने की विधि .
– दाल और चावल को 7-8 घंटे तक भिगोकर रखें।
– पानी निथारकर मिक्सर में पीस लें।
– इसमें उबले हुए चावल को पीसकर मिलाएं।
– इस पेस्ट में दही मिलाकर फेंटें और 6-7 घंटे तक ढंक कर रखें।
– इस पेस्ट में सारी कटी हुई सब्जियां और नमक मिलाएं।
– नॉनस्टिक तवे को घी लगाकर चिकना कर लें।
– 1 टेबलस्पून घोल डालकर धीमी आंच पर सेंक ले।
– पिज्जा स्प्रेड फैलाएं और ऊपर से कदूकस किया हुआ चीज़ डालें।
– ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स बुरककर चीज़ के पिघलने तक सेंक लें।
– गरम-गरम सर्व करें।

About News Room lko

Check Also

Amrit Udyan: फरवरी में खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, जानें टिकट बुकिंग की प्रक्रिया और समय

हर साल एक सीमित अवधि के लिए ही अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आम जनता के ...