Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाराणा प्रताप ने स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया

ग्रेटर नोएडा:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ग्रेटर नोएडा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के बलिदान और राष्ट्रभक्ति की मिसाल को याद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप ने स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और संघर्ष की प्रेरणा मिलती है।

सीएम योगी ने कहा कि हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप को एक महानायक के रूप में स्थापित करता है। मात्र 20 हजार सैनिकों के साथ उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की लाखों की सेना का सामना किया। उन्होंने कहा कि अकबर और औरंगजेब कभी भी भारत के नायक नहीं हो सकते, क्योंकि उन्होंने राष्ट्र की आत्मा को आघात पहुंचाने का कार्य किया। सीएम ने कहा कि स्वतंत्र भारत में राष्ट्र नायकों की प्रेरणा के बल पर ही हम आगे बढ़ रहे हैं।

महाकुंभ की ऐतिहासिक सफलता
सीएम योगी ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को कमजोर करने के लिए कुछ लोग लगातार षड्यंत्र करते रहते हैं। उन्होंने महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार कुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था भी अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी यह समझने में असमर्थ हैं कि भारत के मथुरा, काशी और अयोध्या में क्या हो रहा है। होली के अवसर पर जब वे सबको एक साथ उमंग और उत्साह से रंगों में सराबोर देखते हैं, तो वे चकित रह जाते हैं।

प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के निवेश की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में डेटा सेंटर बनने से 1000 युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के निवेश से हजारों लोगों को नौकरियां मिलने की संभावना है। इसके अलावा शारदा यूनिवर्सिटी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने 14 उद्यमियों को चेक वितरित किए और दादरी में 100 बेड का अस्पताल, खेल स्टेडियम, आईटीआई और बाईपास के निर्माण की घोषणा की।

About News Desk (P)

Check Also

AI Seminar में बोले Dr Rajeshwar Singh- भारत को AI क्रांति का नेतृत्व करना चाहिए

लखनऊ। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) शब्द गढ़े जाने के बाद से AI ने अभूतपूर्व प्रगति ...