Breaking News

कश्मीर घाटी में कोरोना फैलाने की साजिश, मारे गये दो आतंकियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

पाकिस्तान कश्मीर घाटी में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाना चाहता है और इसके लिये वह कोरोना वायरस से संक्रमित आतंकियों को कश्मीर भेज रहा है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा है कि कुलगाम में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ढेर दोनों आतंकवादियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी मेडिकल औपचारिकताओं के तहत मृत आतंकवादियों के नमूने कोरोना जांच के लिए भेजा गए, जिसकी रिपोर्ट आज मिली और उसमें दोनों आतंकवादियों के कोरोना सं संक्रमित होने की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत दोनों आतंकवादियों के शव को बारामूला में दफना दिया गया.

इससे पहले शनिवार को पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के आरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों को समर्पण करने का मौका दिया गया और स्थानीय बुजुर्गों के माध्यम से बार-बार उनसे अपील की गई.

हालांकि सुरक्षाकर्मी जब इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्यवाही की और मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि उनके शव मुठभेड़ स्थल पर मिले. अधिकारी के अनुसार मारा गया एक आतंकवादी विदेशी था और उसकी पहचान अली भाई उर्फ हैदर के रूप में हुई है तथा दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है. वे प्रतिबंधित हिज्बुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘मोदी के परिवार का हिस्सा होना अपराधियों के लिए सुरक्षा की गारंटी’, प्रज्ज्वल को लेकर राहुल गांधी

कर्नाटक के राजनीति गलियारे में भूचाल आ गया है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ...