भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को फ़िरोज़ाबाद पहुँचे, जहां उन्होंने जसराना में भारतीय जनता पार्टी के मंडलप्रभारीयो व पदाधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नेकार्यकर्ताओ को आगामी चुनाव में बूथ स्तर पर समस्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का मंत्र दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य के अंदर संगठनात्मक मीटिंग चल रही है। पार्टी की अपनी मीटिंग है चलती रहती है। आज यहां मंडल के अधिकारियों पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई साथ ही आगरा में कल मेट्रो के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा के प्रदेश में योगी राज में प्रदेश तरक्की कर रहा है।
किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि सरकार किसानों से बात कर रही है साथ ही सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और बिचौलियों को खत्म करने का काम कर रही है। प्रदेश में एमएलसी चुनाव पर विजय होने पर मीडिया के साथ सभी को बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने 9 प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से छह प्रत्याशी हमारे विजई हुए हैं, इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा