बिधूना/औरैया। हाईस्कूल परीक्षा में सम्मानजनक अंक हासिल करने पर मेधावी छात्राओं का फूल मालाएं पहनाकर सम्मान किया गया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की गई।
हाईस्कूल परीक्षा में ज्ञान स्थली स्कूल की छात्रा कुमारी मुस्कान ने 89. 83% कुमारी दीक्षा गुप्ता ने 89.5% कुमारी अंशिका ने 89. 83% व कृतिका सिंह सेंगर ने 96.2% अंक हासिल अपने स्कूल व जिले का नाम रोशन किया है।
इन मेधावी छात्राओं द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में सम्मानजनक अंक हासिल करने पर कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें फूल मालाएं पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मान किए जाने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इन मेधावी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।
इस मौके पर नगर पंचायत बिधूना के प्रधान लिपिक दिनेश गुप्ता, डॉ. अवधेश सिंह सेंगर, सभासद बंटू गुप्ता, सभासद नूर मोहम्मद, राजा वारिशी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर