Breaking News

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन का शुभारंभ 07 जुलाई को, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

गोरखपुर रेलवे प्रशासन द्वारा गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन का शुभारम्भ 7 जुलाई को किया जायेगा। इसके पश्चात नियमित वंदे भारत ट्रेन का संचलन 9 जुलाई से गोरखपुर एवं लखनऊ से निम्नलिखित समय व रास्ते से किया जायेगा। पीएम मोदी गोरखपुर  से इस ट्रेन को हरी झंडी  दिखाकर  रवाना करेंगे।

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन का शुभारंभ 07 जुलाई को

02549 वंदे भारत विशेष गाड़ी 7 जुलाई को गोरखपुर से 15.30 बजे प्रस्थान कर सहजनवा से 15.54 बजे, खलीलाबाद से 16.08 बजे, बस्ती से 16.32 बजे, बभनान से 16.54 बजे, मनकापुर से 17.18 बजे, अयोध्या से 17.49 तथा बाराबंकी से 19.21 बजे छूटकर लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) 20.15 बजे पहुंचेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित गाड़ी

22549 गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) गोरखपुर से 06.05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 06.54 बजे तथा अयोध्या से 08.17 बजे छूटकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) 10.20 बजे पहुंचेगी।

गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन का शुभारंभ 07 जुलाई को

वापसी में 22550 लखनऊ-गोरखपुर वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) लखनऊ से 19.15 बजे छूटकर अयोध्या से 21.15 बजे तथा बस्ती से 22.32 बजे छूटकर गोरखपुर 23.25 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित चेयरकार के 7 तथा एग्जीक्यूटिव चेयरकार के 1 कोच सहित कुल 8 कोच लगाये जायेंगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...