Breaking News

काशी के मणिकर्णिका घाट महाश्मशान में खेली गई जलती चिताओ के भस्म से होली

वाराणसी। मोक्ष नगरी काशी में मृत्यु भी उत्सव है जहां स्वयं देवाधिदेव महादेव महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर अपने गणों और भक्तों के साथ धधकती चिताओं के बीच चिता भस्म से होली (Holi with pyre ashes) खेलते हैं।

कांग्रेस नेताओं ने बेंगलुरू में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, जानिए क्या है वजह

भस्म होली

जलती चिताओं के बीच महाश्मशान पर होली खेलने का अड़भंगी अंदाज काशी के अलावा दुनिया मे कही देखने को नहीं मिलेगा। काशीपुराधिपति अपने भक्तों से अनोखी चिता भष्म की होली खेलते है जो महाश्मशान में जलने वाले चिता के राख से तैयार होती है।

भस्म होली

मान्यता है कि जब भगवान भोलेनाथ माता गौरा के साथ गौना लेकर पहली बार काशी आते हैं तो वह अपने अड़भंगी साथियों के साथ होली नहीं खेल पाते जिसके बाद वह तुरंत ही शहर के महाश्मशान में बसने वाले भूत,पिशाच,नर किन्नर के साथ होली खेलने के लिए निकल जाते हैं।

भस्म होली

डीजे, ढोल,मजीरे और डमरुओं की थाप के बीच लोग जमकर झूमेंगे और हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा महाश्मशान गूंजता रहा।

प्रयागराज-कौशांबी में अतीक के मददगारों के मकान पर चला बुलडोजर, फटाफट जाने पूरी खबर

भस्म होली

रिपोर्ट-संजय गुप्ता 

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...