Breaking News

अगर बचना चाहते हैं आर्थिक नुकसान से तो भूलकर भी वाशरूम में न करें ये काम

Vastu Tips: वास्तु का प्रभाव घर के वाशरूम पर बहुत अधिक पड़ता है. इसलिए हमें घर के वाशरूम में ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जो वास्तु दोष का कारण बने. अगर हम वाशरूम में इन वर्जित कामों से परहेज कर लें तो हमें बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं कि घर के वाशरूम में कौन से ऐसे कार्य हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए-

घर में कभी भी वाशरूम और टॉयलेट एक दूसरे से जुड़ा नहीं होना चाहिए. क्योंकि वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर के वाशरूम में चन्द्रमा और टॉयलेट में राहु का वास होता है. वहीँ जहां चन्द्रमा को सोम अर्थात अमृत कहा गया है तो राहु को विष. तो जिस तरह से आग और जल को एक साथ नहीं रखा जा सकता है ठीक उसी तरह से घर में वाशरूम और टॉयलेट को एक साथ नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से परिवार में अलगाव होता है और परिवार के सदस्यों के मन में एक दूसरे के प्रति द्वेष की भावना उत्पन्न होती है.

अपने घर की सुख-शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए वाशरूम में नीले रंग का टब, बाल्टी और मग का इस्तेमाल करना चाहिए.

वाशरूम में रखे टब और बाल्टी को हमेशा पानी से भरकर रखना चाहिए.

घर के वाशरूम का दरवाजा हमेशा बंद करके रखना चाहिए.

वाशरूम के दरवाजे के सामने कभी भी आइना नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नेगेटिव ऊर्जा फैलती है.

वाशरूम में नल के पानी को कभी खुला नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक और स्वास्थ्य से रिलेटेड समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

घर के वाशरूम में लगे नल से अगर पानी टपकता रहता है तो इसे जल्द ही ठीक करवा लेना चाहिए क्योंकि इससे घर में फालतू खर्च और आर्थिक नुकसान जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं.

घर के वाशरूम में थोड़ा सा नमक जरूर रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बना रहता है.

घर के वाशरूम में जो सामान रखा जाए वह सलीके से रखना चाहिए.

घर के वाशरूम को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए क्योंकि इससे भी घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह बना रहता है.

About Ankit Singh

Check Also

सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए ब्लू लाइट स्किन ट्रीटमेंट भी जरूरी

आप सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए सब कुछ करती हैं, लेकिन क्या ...