Breaking News

लॉकडाउन का असर: तीन मई तक यात्री ट्रेनें और हवाई सेवा पर लगी पाबंदी

भारतीय रेलवे ने कोरोना विषाणु की वैश्विक महामारी के मद्देनज़र देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाये जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के साथ ही हर प्रकार की सभी यात्री गाड़ियों के परिचालन पर रोक भी तीन मई की मध्य रात्रि तक बढ़ा दी है। हालांकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन अनवरत जारी रहेगा।

इसके अलावा सभी नियमित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें तीन मई तक रद्द रहेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अगले 19 दिन के लिए नियमित यात्री उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा “सभी नियमित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन तीन मई की रात 11.59 मिनट तक के लिए निलंबित किया जाता है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को सुबह देशव्यापी लाॅकडाउन 19 दिन और बढ़ाये जाने की घोषणा की गई जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे ज़ोनों, कोंकण रेलवे निगम और कोलकाता मेट्रो रेल निगम को इस आशय का आदेश जारी किया। रेलवे बोर्ड ने आदेश में कहा कि मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, प्रीमियम, उपनगरीय, कोलकाता मेट्रो आदि हर प्रकार की यात्री रेल सेवाएं तीन मई की मध्य रात्रि तक उपलब्ध नहीं होंगी जिनमें शताब्दी, राजधानी, दूरंतो, गतिमान, वंदेभारत, तेजस समेत सभी प्रीमियम, मेल/ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर गाड़ियों की सेवाएं शामिल हैं। जबकि मालगाड़ियों का परिचालन निरंतर होता रहेगा।

मौजूदा व्यवस्था की तरह विशेष यात्री उड़ानों और कार्गो उड़ानों का परिचालन जारी रहेगा। कोविड-19 के मद्देनजर 22 मार्च से देश में आने और यहाँ से जाने वाली सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द हैं। घरेलू उड़ानों को भी 25 मार्च से निलंबित कर दिया गया है। पूरे देश में 25 मार्च से लागू 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश के नाम संबोधन में इसे 19 दिन और बढ़ाकर तीन मई तक जारी रखने की घोषणा की है। इसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की गई।

रेलवे के सूत्रों के अनुसार ई टिकट वाले यात्रियों को टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं है। कैंसिलेशन और रिफंड आटोमैटिक हो जायेगा। रेलवे ने गत 24 दिनों से यात्री गाड़ियों के परिचालन को रोका हुआ है। गत 21 मार्च से रात दस बजे के बाद किसी भी यात्री गाड़ी को रवाना नहीं किया गया है। इससे देशभर के रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। भारतीय रेल प्रतिदिन करीब 22 हजार गाड़ियां चलाती है जिनमें 13 हजार यात्री ट्रेनें और करीब नौ हजार मालगाड़ियां शामिल हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

जूनियर डॉक्टर की हत्या को लेकर प्रदर्शन; आज फिर ‘रिक्लेम द नाइट’ का आह्वान, पहुंचेंगे हजारों लोग

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में जूनियर डॉक्टर की हत्या ...