Breaking News

लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में अंतः छात्रावासी प्रतियोगिता का शुभारंभ

लखनऊ। आज डा बीआर अंबेडकर गर्ल्स लाॅ हास्टल, लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में अंतः छात्रावासी प्रतियोगिता में गर्ल्स एवं ब्वायज़ छात्रावासों का इंडोर गेम्स का शुभारंभ किया गया। इसमें छात्रों ने शतरंज, कैरम एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया।

इंटरएक्टिव एलूमनी लेक्चर: “सीखने की चाह हमेशा बरकार रखें, कल कभी नहीं आता और सबसे महत्वपूर्ण पब्लिक डीलिंग”

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रो पूनम टंडन एवं चीफ़ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने कबूतरों को आजाद करके किया। प्रो अर्चना सिंह (प्रोवोस्ट अंबेडकर गर्ल्स लाॅ हास्टल) ने सबका स्वागत पुष्प-गुच्छ देकर किया। इस दौरान प्रो बीडी सिंह (निदेशक, द्वितीय परिसर) मुख्य अतिथि के रूप में, प्रो मोनिशा बनर्जी, प्रो आरपी यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। छात्रों में भरपूर उत्साह देखने को मिला।

इसमें विश्वविद्यालय के डा बीआर अंबेडकर, लावण्य, तिलक, एवं अन्य छात्रावासों के छात्रों ने बढ-चढ कर भाग लिया एवं अपना प्रदर्शन दिखाया। इसी दिन विश्वकर्मा सभागार में डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने महिला छात्रावासों की छात्राओं के मध्य सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि प्रो मधुरिमा लाल निदेशक संस्कृतीकी थीं।

About Samar Saleel

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...