Breaking News

Ind Vs Eng: 19 साल बाद टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने सामने होंगे भारत और इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारतीय टीम के लीड्स में टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उसे यहां पर पिछले 54 सालों जीत ही मिली है। इसके साथ ही आखिरी बार भारत को 1967 में यहां हार का मुंह देखना पड़ा। उस दौरान इंग्लैंड ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

भारत ने लीड्स में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में से उसे हार तो 2 में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय टीम ने 2002 के बाद से लीड्स में कोई टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मुकाबले में भारन ने इंग्लैंड को 46 रनों से मात दी थी।

इस सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 1-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। तीसरा मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें हरहाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा।

 

About News Room lko

Check Also

पाकिस्तान क्रिकेट में ड्रामा जारी, दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाने की खबरों पर भड़के अफरीदी

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से कप्तान को लेकर ड्रामा जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स ...