इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. रोहित कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए थे रोहित के न खेलने पर भारत को कप्तानी के साथ ही ओपनिंग कॉम्बिनेशन भी खोजना होगा.
सेलेक्टर्स एक बार फिर से हार्दिक के ऊपर भरोसा करने वाले हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जो टीम आयरलैंड के साथ खेली थी फिर से वो टीम पहले टी20 मुकाबले में खेलते हुए दिख सकती है.
अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बयान दिया है. अगरकर का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा या हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए.
सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो युवा प्लेयर्स के लिए ये किसी बड़े मौके से कम नहीं होगा. पहले आयरलैंड को दोनों मैचों में हराया फिर इंग्लैंड को अगर मात दे देते हैं तो अभी से अपनी जगह टीम के अंदर पक्की कर सकते हैं.