कानपुर। आज गंगागंज पनकी में स्वच्छता अभियान के तहत सड़कों पर एक स्वच्छता अभियान जागरूकता रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व कानपुर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने किया। जागरूकता रैली पनकी मंदिर पनकी पड़ाव रोड से शुरू होकर एटीएम चौराहे होते हुए गंगागंज की गलियों से होते हुए लंका चौराहे पर समाप्त हुयी।
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर को साफ सुथरा रखें, साथ ही कूड़े को नगर पालिका द्वारा जहां पर डब्बे रखे हुए हैं वहां पर डाले। सड़क के किनारे इधर उधर गंदगी ना फैलाएं, नगर को साफ सुथरा रखें क्योंकि गंदगी से ही बीमारी फैलती है।
उन्होंने कहा, हम सभी लोगों को आज शपथ लेनी चाहिए कि हम लोग गंदगी नहीं फैलाएंगे। अपनी गली और मोहल्लों को साफ सुथरा रखेंगे। वहां पर मौजूद सफाई कर्मियों को उन्होंने दिशा निर्देश दिए की जहां कहीं भी कूड़ा करकट इकट्ठा है उसे उठाकर सफाई करें और नाली को भी साफ सुथरा करें।
इस अवसर पर उनके साथ गंगागंज सभासद सुशील कुमार अवस्थी, गुड्डू अवस्थी, श्री राम चौरसिया जोनल अधिकारी स्वच्छता अभियान, राकेश कुमार विश्वकर्मा, एसपीएल सफाई स्वच्छता अभियान व पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह