इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया ने जीत लिया और 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब टीम की नजर पांचवें टेस्ट पर है जो धर्मशाला में सात मार्च से खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल की वापसी होगी या नहीं बड़ा सवाल है। दरअसल, हैदराबाद टेस्ट के बाद चोट की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज अगले तीन मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि वह अंतिम मुकाबले में वापसी कर सकते हैं।
इस बीच केएल राहुल को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल इस वक्त लंदन में हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। ऐसे में धर्मशाला मैच में उनकी उपलब्धता अब तक स्पष्ट नहीं है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद स्टार खिलाड़ी को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। वहीं, तीसरे टेस्ट से पहले खबर आई थी कि स्टार बल्लेबाज 90 प्रतिशत फिट हो चुके हैं। हालांकि, चौथे टेस्ट में भी वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
पहले मैच में केएल राहुल का प्रदर्शन
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ पहली पारी में 86 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और दो छक्के निकले। हालांकि, वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। भारत के लि 50 टेस्ट मुकाबलों में 2863 रन बना चुके राहुल की पांचवें टेस्ट में वापसी मुश्किल नजर आ रही है।