बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री जरीन खान का नाम आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बना रहता है। वह जब भी किसी इवेंट के लिए पहुंचती हैं तभी लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करने लगते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो उन्हें उनके वजन के चलते खूब ट्रोल भी करते हैं। हालांकि, आज अभिनेत्री एक चौंकाने वाली वजह के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल, जरीन खान के ऊपर कानूनी शिकंजा फंस चुका है, जिसके चलते उनके खिलाफ धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी का वारंट भी जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा और क्यों जरीन के खिलाफ जारी हुआ वारंट…..
कोलकाता की एक अदालत ने कथित तौर पर धोखाधड़ी के एक मामले में रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ 2016 में मामला दर्ज किया गया था। मामले में जांच अधिकारी ने कोलकाता की सियालदह अदालत के समक्ष अभिनेत्री के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। हालांकि जरीन खान ने न तो जमानत के लिए अपील की और न ही कोर्ट के सामने पेश हुईं। उनकी बार-बार अनुपस्थिति के बाद, अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
Check Also
क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...