लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव ने लोकदल में रहकर पार्टी के उत्थान में अहम भूमिका निभाई थी। समाजवादी पार्टी और लोकदल के पुराने रिश्ते रहें हैं, हम हमेशा मुलायम सिंह यादव का मान रखते आये हैं। इसलिए हमारी पार्टी मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिम्पल यादव का समर्थन करने जा रही है।
श्री सिंह ने बताया कि इस मामले में मेरी शिवपाल यादव से बात हुई है। शिवपाल यादव ने पार्टी के इस कदम की सराहना की और स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में, मै अखिलेश यादव से भी मुलाकात करूंगा। हमारी मंशा है कि डिम्पल यादव मैनपुरी से विजयी होकर लोकसभा जायें।