लखनऊ के सरोजनीनगर के शातिर अपराधी राम नरेश यादव की चार करोड़ 26 लाख 29 हजार रुपये की सम्पत्ति पुलिस ने जब्त कर ली। इसी तरह कृष्णानगर के अलीनगर निवासी गैंगस्टर नागेन्द्र यादव उर्फ नान की पांच लाख 40 हजार रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गई।
इसी अलीनगर में रहने वाले अपराधी दिनेश कुमार माली की पांच लाख 90 हजार रुपये की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई। साल्वर बैठाने वाले गिरोह के निलम्बित सिपाही अच्युतानंद पाण्डेय उर्फ आनन्द की छह लाख 50 हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई। अच्युतानंद मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है। बलिया के रसड़ा निवासी जयकेश मिश्र की 42 हजार रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई।
लखनऊ के सरोजनीनगर के शातिर अपराधी राम नरेश यादव की चार करोड़ 26 लाख 29 हजार रुपये की सम्पत्ति पुलिस ने जब्त कर ली। रामनरेश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इसी कड़ी में धारा 14-1 के तहत उसकी सम्पत्ति को कुर्क कर लिया गया। इस दौरान उसके घर के पास मुनादी भी कराई गई।