Breaking News

लावारिश सेवा एवं रक्तदान जैसे महादान कर्तव्यों का अंकुरण लॉकडाउन में कर रहा है निर्वहन

सुलतानपुर। जिले की सामाजिक संस्था अंकुरण फॉउंडेशन द्वारा लगातार लॉक डाउन में सेवा कार्य जारी है।।संस्था द्वारा अबतक करीब 700 से अधिक परिवारों को राशन वितरित किया जा चुका है। यही नही संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमन्द मरीजो के लिए लगातार रक्तदान भी किया जा रहा है।। लावारिस शवो के अंतिम संस्कार भी संस्था के सदस्य परिवार बनकर कर रहे है।

अंकुरण के सदस्य टीम बनाकर जनसेवा में लगे है,, अभिषेक सिंह की टीम लावारिश सेवा में लगी है,, लाचार लोगो का भोजन एवं रक्तदान का कार्य ये टीम कर रही है,, दूसरी टीम डॉ आशुतोष के साथ राशन वितरण में लगी है,, तीसरी टीम आरिफ खान के साथ लावरिश शवो का अंतिम संस्कार करा रही है।

संस्था के विशेष श्रीवास्तव ने बताया पूरी सावधानी के साथ संस्था के सदस्य सेवा कार्य मे लगे है।। इस कार्य मे सन्तोष सिंह राइडर, सन्तोष श्रीवास्तव, दीपक जयसवाल, अनुराग श्रीवास्तव, सत्यम मिश्रा, प्रभात सिंह, प्रदीप , आकर्षण, आरिफ़ खान, आशुतोष श्रीवास्तव, विशेष श्रीवास्तव, प्रज्ज्वल श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव , बदरुददुजा, सुशील सिंह, आदित्य आदि कई लोग लगे हुए है।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...