मुंबई। लॉकडाउन के दौरान एक परिवार को बारात निकालना भारी पड़ गया।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामला में दूल्हे समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, घटना 12 जून की मालवाणी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। police का आरोप है कि परिवार ने बगैर पुलिस से इजाजत लिए कार्यक्रम का आजोयन किया था।
पुलिस की माने तो बारात में शामिल हुई फॉर्च्यूनर कार के मालिक और बैंड बाजा पार्टी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बारात मालवणी गेट नम्बर 8 में निकाली गयी, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की खुलकर धज्जियाँ उड़ी।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि बारात में शामिल लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। लगाया है। बारात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने दूल्हे समेत अबतक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।