एक दिन की बढ़ोतरी के बाद आज बुधवार यानी 11 सितंबर को पेट्रोल व डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है. इसका मतलब ये हुआ कि बुधवार को पेट्रोल व डीजल के दाम में किसी तरह का परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. देश के चारों महानगरों के लोगों को अब वही दाम चुकाने होंगे, जो उन्होंने मंगलवार को चुकाए थे. मंगलवार को पेट्रोल व डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं कि आपको आज यानी बुधवार को पेट्रोल व डीजल के दाम कितने चुकाने होंगे
पेट्रोल की मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. यानी चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम मंगलवार वाले ही लागू होंगे. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. जिसके बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.76, 74.49
77.45 व 74.56 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.
डीजल के दाम में देखने को मिली स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. यानी चारों महानगरों में डीजल के दाम मंगलवार वाले ही लागू होंगे. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. जिसके बाद नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई व चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 65.14, 67.55, 68.32 व 68.84 रुपए प्रति लीटर हो गए थे.