Breaking News

Olympics 2021: जापान के पीएम योशीहिदे सुगा ने लिया बड़ा फैसला, टोक्यो में अचानक लगाई इमरजेंसी

कोरोना के बढ़ते केस को ध्यान में रखते हुए जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा (Yoshihide Suga) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आज (गुरुवार) टोक्यो में इमरजेंसी की घोषणा की।

ओलंपिक्स मंत्री तमायो मारुकावा ने 8 जुलाई को बताया कि 23 जुलाई से शुरू होने खेल सभी वेन्यू में बिना दर्शकों के ही होंगे. ओलंपिक्स पहले से ही विदेशी दर्शकों के बिना होने वाले थे.एक साल देरी से चल रहे समर ओलंपिक्स (Olympics 2021) 23 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेंगे.

ओलंपिक के समय कोविड-19 संक्रमण दर में बढ़ोतरी को देखते हुए देश ने ओलंपिक खेलों के समापन तक आपातकाल लगा दिया है। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पिछले साल ओलंपिक नहीं हो पाया है। इस साल खेलों का आयोजन 23 जुलाई से शुरू होने वाला है।

टोक्यो में 7 जुलाई को 920 नए कोविड केस सामने आए थे. पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 714 था. 7 जुलाई को रिपोर्ट हुए केस 13 मई के 1010 मामलों के बाद सबसे ज्यादा हैं.अभी तक सिर्फ 15 फीसदी आबादी ही पूरी तरह वैक्सीनेट हो पाई है. अभी तक जापान में करीब 810,000 कोरोना केस और 14,900 मौतें हो चुकी हैं.

About News Room lko

Check Also

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका-रूस का टकराव तय, अंतरिक्ष में परमाणु हथियारों की दौड़ बनेगा मुद्दा, चर्चा आज

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने रूस पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह ...