Breaking News

वेब सीरीज के संबंध में खुलकर बोली ये एक्ट्रेस, कहा :’अगर हम इंटरनेट नहीं छोड़ सकते…’

हाल ही में टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी विवाह को लेकर सुर्ख़ियों में रहीं इसी के साथ वह अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेंट  किसिंग सीन्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं अब हाल ही में इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बहुत से खुलासे किए इस दौरान उन्होंने एक्टर अक्षय ओबेरॉय के साथ ‘हम तुम एंड देम’ में आने के बारे में  उसमे दिखाए जाने वाले बोल्ड कंटेंट  किसिंग सीन्स के बारे में बातें की आपको बा दें कि यह शो 6 दिसंबर से औनलाइन स्ट्रीमिंग एप ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित किया जाने वाला है  इसी बारे में बात करते हुए श्वेता ने कई खुलासे किए

इस दौरान उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड कंटेंट  किसिंग सीन्स पर बड़े ही बेबाकी से अपने विचार रखें हैं  कहा, ”हमें वेब सीरीज के शोज देखने के लिए एक स्पेशल स्थान पर जाकर पेमेंट करना होता है जिसके लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का होना जरूरी है ऐसे में आम बच्चे इसे सरलता से नहीं देख सकते हैं देखा जाए तो इंटरनेट पर अगर आप रिप्रोडक्शन भी सर्च करते हैं तो बहुत सी चीजें सामने आ जाती है जिससे हमें ज्यादा तकलीफ होनी चाहिए ”

आगे एक सवाल का जवाब देते हुए श्वेता लोगों से सवाल करते हुए कहती हैं कि, ”अगर हम इंटरनेट नहीं छोड़ सकते तो वेब सीरीज के पीछे क्यों हैं? ऐसे में हम भारतीय तो फिर भी बहुत ज्यादा आसान हैं अगर हम ये कहे कि हमने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ नहीं देखा तो हमें सुनने मिलता है कि हमें तो डूब मरना चाहिए लोग कहते हैं कि वो इसे पहले दिन से अनुसरण कर रहे हैं ” आप सभी को बता दें कि श्वेता जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ‘हम तुम एंड देम’ वेब सीरिज से डेब्यू करने वाली हैं  आजकल वह मेरे डैड की दुल्हन शो में दिखाई दे रहीं हैं

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...