Breaking News

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिये ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था शेफ और एचसीएल के तत्वावधान में माई स्कूल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले लखनऊ के सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिये आनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो वर्ष 2020 के करेंट अफेयर्स पर आधारित थी।

यह प्रतियोगिता डिजिटल प्लेटफार्म जूम के माध्यम से आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता को सुगमता से संचालित करने के लिये जूम चैटबाॅक्स और गूगल फाॅर्म भरने के लिये बच्चों को शेफ वालंटियर्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुये। प्रतियोगिता का संचालन शेफ-उदय ‘माई स्कूल’ प्रोजेक्ट की पेडोगोजी इंचार्ज श्रीमती शिक्षा के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता के तीन चरणों और नियमों के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। साथ ही बच्चों की प्रतिभा को परखने के लिये और परिणाम का अवलोकन करने के लिये एक जूरी कमेटी बनाई गई। कमेटी में एचसीएल वालंटियर पुष्पेन्द्र, पवन, आशीष और सत्यम शामिल थे।

इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बड़ी जुगौली से आकाश ने प्रथम और बेसिक विद्यालय लाजपत नगर से अब्दुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेसिक विद्यालय नौबस्ता से इबरा ने प्रथम और लालबाग से प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों ने जूम चैटबाॅक्स और गूगल फाॅर्म के माध्यम से उत्तर देकर अपनी कौशल क्षमता का परिचय दिया और साथ ही सरकारी विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

अजिता सिंह गौर (प्राथमिक विद्यालय जुगौली) तथा राशीदा खातून (बेसिक विद्यालय नौबस्ता) ने बताया कि शेफ संस्था की इस पहल और बच्चों के प्रदर्शन की वह सराहना करते हैं और साथ ही भविष्य में आपसी सहयोग से ऐसी प्रतियोगितायें आयोजित करने के लिये प्रोत्साहित भी किया, जिससे बच्चों का मनोबल और कौशल बढ़ता रहे।

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...