Breaking News

प्रवीण कुमार मित्तल बने रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ के नए अध्यक्ष

लखनऊ। प्रवीण कुमार मित्तल रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कोल्विन तालुकदार कॉलेज लखनऊ से की थी। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी टेक , एचएएल स्टाफ कॉलेज बैंगलोर से प्रबंधन, गुणवत्ता प्रबंधन और भारतीय सांख्यिकी संस्थान, बैंगलोर से आईएसओ 9000 में कोर्स किया।

1985 में रोटरी क्लब ऑफ अमेठी में शामिल हुए और 1988-89 के दौरान सर्वश्रेष्ठ सचिव चुने गए और क्लब स्तर और जिला स्तर की कई जिम्मेदारियां भी निभाईं और 1991-92 में क्लब अध्यक्ष रहे।

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ के नए अध्यक्ष प्रवीण मित्तल ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया,और विश्वास दिलाया कि क्लब की सामाजिक गतिविधियों को और बेहतर करने के साथ साथ स्वस्थ भारत और स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का हर संभव प्रयास करेंगे।

About reporter

Check Also

महिला ने चूहे को धागे से बांधकर कुत्ते को खिलाया, पशु प्रेमी ने पुलिस को दी तहरीर

बदायूं:  बदायूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला का वीडियो ...