Breaking News

दिल्ली सर्राफा बाजार में 400 रुपये की मजबूती के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोने का दाम

विदेशों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 400 रुपये की मजबूती के साथ 42,470 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को बाद के कारोबार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही थी। इसका असर आज यहां बाजार खुलने पर देखा गया।

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 6.20 डॉलर चढक़र 1,583.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 8.10 डॉलर की तेजी के साथ 1,586.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड19’ की चिंता में पूंजी बाजार में निवेशकों का विश्वास डगमगाया है। इसलिए वे सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर चमककर 17.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 400 रुपये चढक़र 42,470 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंगया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 42,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपये पर स्थिर रही। चांदी हाजिर भी 400 रुपये चमककर 47,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी वायदा 281 रुपये की बढ़त के साथ 46,227 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे। आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 42,470 रुपये, सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 42,300 रुपये, चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 47,750 रुपये, चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 46,227 रुपये, सिक्का लिवाली प्रति इकाई 970 रुपये, सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 980 रुपये, गिन्नी प्रति आठ ग्राम 31,000 रुपये।

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...