Breaking News

खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें- प्रो प्रतिभा

• टेबल टेनिस के आल ओवर मैच में अवध विवि विजेता

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ कीड़ा विभाग आवासीय परिसर के स्टूडेंट एमेनिटी सेंटर हाल में किया गया।

वालंटियर सरयू के 55 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने के लक्ष्य की ओर

खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें- प्रो प्रतिभा

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, केएनआईपीजी कालेज, सुल्तानपुर, झुनझुनवाला महाविद्यालय अयोध्या, गणपत सहाय पीजी कॉलेज सुलतानपुर, चैधरी चरण सिंह, महाविद्यालय, सोहावल, अयोध्या, आशा भगवान भगत सिंह महाविद्यालय, अयोध्या, नंदिनी नगर महाविद्यालय गोंडा, देव इंद्रावती महाविद्यालय, अयोध्या तथा कमला प्रसाद सिंह महाविद्याल, गोरा, सुलतानपुर की टीमों ने प्रतिभाग किया।

Please watch this video also

इस टेबल टेनिस प्रतियोगिता के ऑल ओवर मैच में विजेता आवासीय परिसर की टीम रही। वहीं उपविजेता आशा भगवान बक्स सिंह पुरा बाजार रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक प्रभात मिश्रा, अनु अग्रवाल, आनन्द मौर्य तथा कुमार मंगलम सिंह रहे। पर्यवेक्षक के रूप में डॉ कपिल राणा, डॉ अंशुमान पाठक मौजूद रहे।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रही विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि सभी खेल भावना से खेलते हुए उच्चतम प्रदर्शन करें। खेल को अपने दिनचर्या में जरूर शामिल करें। जितना पढ़ना जरूरी है उतना खेल भी आपके जीवन में जरूरी है।

खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें- प्रो प्रतिभा

उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वयं के साथ राष्ट्र का नाम रोशन करें। अतिथियों के प्रति स्वागत अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक ने किया। मंच संचालन आयोजन सचिव डॉ अनुराग पांडे ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव, क्रीडा समिति आवासीय परिसर, डॉ सुरेंद्र मिश्र द्वारा किया गया।

इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद सचिव, प्रो आशीष प्रताप सिंह, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ मोहनी पांडे, स्वाति उपाध्याय, कौशल किशोर सिंह, महेंद्र शुक्ला, नागेंद्र यादव, आकाश, मनोज सहित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...