Breaking News

दिल्ली के जामिया में प्रदर्शन के बाद इन स्थानों पर बढ़ी प्रदर्शन की संभावना

दिल्ली के जामिया व जाफराबाद-सीलमपुर हिंसा के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर गृह मंत्रालय (MHA) व दिल्ली पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। सूत्रों के मुताबिक समाचार है कि पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर, गोंडा, जफराबाद व नंदनगरी में आज भी नागरिक संसोधन एक्ट को लेकर प्रदर्शन की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन इलाकों में चौकसी बढ़ाई है व दिल्ली पुलिस को भी सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने प्रदर्शन के दौरान सभी इलाको में वीडियोग्राफी व ड्रोन से नज़र रखने के आदेश दिए हैं। ताकि हिंसा भड़काने वालो पर नज़र रखी जा सके।

इन इलाकों में दिल्ली पुलिस को अलावा तैनाती के आदेश दिए गए है। खुफिया एजेंसी ऐसे आपराधिक छवि वाले लोगों पर नजर रख रही है जो माहौल बिगड़ सकते हैं। गृह सचिव ने दिल्ली के दशा पर पर मंगलवार शाम दिल्ली पुलिस कमिश्नर व आईबी चीफ के साथ मीटिंग भी की थी जिसमे यर निर्णय किये गए थे। सूत्रों की मानें तो आवश्यकता पड़ने पर ऐसे लोगों को प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नागरिकता संशोधन विधेयक के विरूद्ध रविवार (15 दिसंबर) को हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (17 दिसंबर) को गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इस रिपोर्ट में पुलिस ने बताया है कि प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में 31 पुलिसवालों को चोटें आई हैैं, जिनकी पुलिस ने एमएलसी कराई है। पुलिस ने बताया कि हिंसा के दौरान कुल 14 बसों व 20 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। इस हिंसा में शामिल 47 लोगों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि रविवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में 67 आम नागरिकों को भी चोट पहुंची है।

 

About News Room lko

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...