रिपोर्ट –डॉ. दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ के राजभवन अपनी भव्यता के लिए विख्यात है। वर्ष में कई बार यह भवन दीपक व बिजली की झालर से रोशन होता है। राष्ट्रीय पर्वो पर यहां आकर्षक सजावट होती है। पिछले वर्षों में यहां अर्थ आवर भी हुआ।
रात्रि में कुछ समय के लिए यहां की लाइटें बुझा दी जाती थी। इसकी आभा भी विलक्षण होती थी। राजभवन की इस प्रकाश सज्जा में पांच अप्रैल को नया अध्याय जुड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर रात्रि नौ बजे नौ मिनट के लिए बल्ब आदि बन्द करके दीप प्रज्ववलित किये गए। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने स्वयं यहां दीपक जलाएं।
राष्ट्रीय एकता के इस अनुष्ठान में उन्होने उत्तर प्रदेश राजभवन की भागीदरी सुनिश्चित की। इस अवसर पर राजभवन के चित्र इसकी धरोहर में शामिल हुए।