Breaking News

लायंस राजधानी आनिंद का सेवा कार्य

लखनऊ। लायंस क्लब राजधानी आनिंद समय समय पर समय समय पर समाज सेवा कार्यों का आयोजन करती है। इस क्रम में उसके द्वारा साधारण परिवारों की बालिकाओं को सेनेटरी नैपकीन वितरित किये गए। विशाल खण्ड 3 गोमतीनगर के ऑलमाइटी स्कूल में 2500 बालिकाओं को इनका वितरण किया गया।

इसके साथ ही बालिकाओं जागरूक का सन्देश भी दिया गया। कुछ समय पहले लायंस क्लब राजधानी आनिंद ने इसके लिए मशीन भी लगवाई थी। इस अवसर पर क्लब के संरक्षक राकेश अग्रवाल, अध्यक्ष अजित सिंह के अलावा राकेश कुमार श्रीवास्तव, मनोहर श्याम श्रीवास्तव, योगेश गोयल, योगेश दीक्षित, गौरव अग्रवाल, राम कुमार आजाद, धर्मेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

खरीफ बुवाई के लिए उपलब्ध है पर्याप्त उर्वरक- सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ...