Breaking News

मिशन मुस्कान के तहत दो राह भटकी बच्चियों को एसआई जितेंद्र ने उनके परिजनों तक पहुंचाया

बिधूना/औरैया। बिधूना कोतवाली के चौकी कुदरकोट के उपनिरीक्षक ने रास्ता भटक कर रो बिलख रही दो बच्चियों को उनके परिजनों को सुरक्षित सौंपा पुलिस के इस प्रयास की भूरि भूरि सराहना हो रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम नारायणपुर थाना किशनी जिला मैनपुरी निवासी आरती 6 वर्ष प्रीति 3 वर्ष अपनी रिश्तेदारी कैलाशपुर थाना भरथना जिला इटावा में आई थी तभी वह दोनों बच्चियांअकेली सोमवार को घर से निकल गई और रास्ता भटक कर बिधूना कोतवाली क्षेत्र के चौकी कुदरकोट के अंतर्गत आ गई।

रोती बिलखती इन दोनों बच्चियों पर उधर गश्त कर रहे कुदरकोट चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह की नजर पड़ी। जिस पर उन्होंने दोनों बच्चियों को दो लगाते हुए और उन्हें खिला पिलाकर उनसे पता पूछा, जिसके आधार पर उनके परिजनों को बुलाकर दोनों बच्चियों को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...