बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) KBC में रामायण को लेकर पूछे गए सवाल पर जीवन लाइन प्रयोग कर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। अमिताभ बच्चन ने सवाल किया था कि ‘रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आते हैं?’ इस सवाल पर सोनाक्षी अटक जाती हैं। उनकी इसी कनफ्यूजन का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। प्रतिभा नाम की एक उपभोक्ता ने लिखा, लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी थी व सोनाक्षी ने शत्रुघ्न सिन्हा की। सोनाक्षी के नाम पर एक तस्वीर वायरल हो रही है।
तस्वीर में आप देखेंगे अमिताभ बच्चन पूछते हैं। क्या कीजिएगा इतने पैसों का? तो सोनाक्षी जवाब देती हैं ‘रामायण की बुक लूंगी’। रावण नाम के एक उपभोक्ता ने लिखा, जब आपकी फिल्म रिलीज होती है तो यही ‘जागे हुए ट्रोल्स’ आपके फैन व दर्शक बन जाते हैं। तब तो ‘लव यू ऑल’ बोलकर निकल जाते हो। अब जब थोड़ा सा ज्ञान दे दिया तो जली पड़ी। ठीक खेल गए, सीखने में कुछ गलती नहीं है।
शिवम ने लिखा, शूर्पणखा व सोनाक्षी दोनों की नाक लक्ष्मण की वजह से कट गई। एक उपभोक्ता ने लिखा, ‘सोनाक्षी ने अपनी फिल्म ‘कलंक’ के साथ न्याय किया है। ‘ कुछ लोगों ने तो सोनाक्षी की तुलना आलिया भट्ट से करनी प्रारम्भ कर दी। एक तस्वीर वायरल है जिसमें आलिया व अनन्या, सोनाक्षी को वेलकम करते दिख रहे हैं। तस्वीर पर लिखा है ‘चलिए आलिया अकादमी में नए मेम्बर सोनाक्षी सिन्हा का स्वागत करते हैं। ‘
अमिताभ बच्चन ने लगाई क्लास
वहीं अमिताभ बच्चन ने खुद भी सोनाक्षी की क्लास लगा दी। सोनाक्षी के पिता का नाम शत्रुघ्न है, जबकि उनके चाचा के नाम राम, लक्ष्मण व भरत हैं। वहीं उनके घर का नाम भी रामायण है। व तो व सोनाक्षी के भाईयों के नाम भी लव कुश है। इसके बाद भी वो इस सरल से सवाल का जवाब नहीं दे पाईं। ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि सोनाक्षी का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा। वहीं जब सोना इन ट्रोल्स से परेशान हो गईं तब जाकर उन्होंने ट्विटर पर जवाब दिया।
: