Breaking News

पाचन तंत्र को सुधारने में बेहद फायदेमंद है कच्ची हल्दी के पड़े, ऐसे बनाए

हल्दी का उपयोग पाचन तंत्र को सुधारने में, सूजन कम करने में व शरीर के शोधन में हजारों वर्षों से उपयोग किया जा रहा है. इसमें पाया जाने वाले तत्व करक्यूमिनोइड्स व वोलाटाइल ऑयल कैंसर रोग से लड़ने के लिए भी जाने जाते हैं.


सामग्री : कच्ची हल्दी 100 ग्राम, एक कप दूध, 100 ग्राम बूरा, 100 ग्राम, मिल्क पाउडर, 50 ग्राम घी.
ऐसे बनाएं : हल्दी को दूध डालकर मिक्सी में अच्छे से पीस लें. इसके बाद कढ़ाई में घी डालकर पिसी हल्दी को घी छोड़ने तक चलाते रहें. गैस से उतार लें. फिर ठंडा होने पर बूरा और मिल्क पाउडर मिलाकर पेड़े बनाएं. इसे सुबह-शाम खा सकते हैं. यह समय हल्दी से होने वाले फायदों को कई गुना बढ़ा देता है क्योंकि कच्ची हल्दी में हल्दी पाउडर की तुलना में ज्यादा गुण होते हैं. यह सर्दी को दूर करके शरीर को गर्मी देती हैं. खून साफ करती है. इससे सुन्दरता बढ़ती है, रंग साफ होता है. हड्डियों को मजबूत बनाती है.

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...