Breaking News

उपद्रवी लड़को ने बस परिचालक से बैग लूटा

लखनऊ- राजधानी के गुडम्बा  थानाक्षेत्र अंतर्गत कुछ उपद्रवी लड़कों ने परिचालक से बैग लूट कर फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़कों के हुलिये के आधार पर जांच कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नं0-यूपी 32 सीजेड-9720 टिकैतगंज से कमता लखनऊ आ रही थी कि इन्ट्रगल के पास बस से सवारी उतर रही थी। उसी समय चार लड़के बस के आगे वाले गेट से चढने लगे तो बस के ड्राइवर अजय प्रकाश सिंह ने उन्हे रोका और कहा कि पहले लड़कियो को उतर जाने दो फिर आप चढना। इस बात को लेकर चारो लड़के नाराज हो गये और बस में चढने के बाद परिचालक हिमान्शु सिंह  को 20/-रुपया देकर कहा कि स्पोर्ट कालेज जायेगे। इस पर वादी ने कहा कि 40/-रुपया किराया हुआ है और वादी पैसा वापस करने पीछे चला गया तब तक ज्ञान डेरी डिपो के पास उपरोक्त लड़के ड्राइवर को मारने लगे और मारते पीटते नीचे खींच लिया, जब परिचालक पहुॅचा तो परिचालक को भी नीचे खींचकर मारने लगे और वादी का बैग छीन लिया ।

परिचालक हिमान्शु सिंह  ने बताया की बैग मे  3035/-रुपया व टिकट थे। गुडम्बा इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज़ कर आवशयक कार्यवाही की जा रही है ।

 

मे दिनंाक 24-04-2017 को थाना गुडम्बा द्वारा बताया गया कि वादी श्री हिमान्शु सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खडिनी थाना सौरिख जनपद कन्नौज ने थाना गुडम्बा पर सूचना दिया कि वादी गोमतीनगर डिपो में परिचालक के पद पर नियुक्त है। आज दिनांक 24-04-2017 को प्रातः बस नं0-यूपी 32 सीजेड-9720 टिकैतगंज से कमता लखनऊ आ रहे थे कि इन्ट्रगल के पास बस से सवारी उतर रही थी। उसी समय चार लड़के बस के आगे वाले गेट से चढने लगे तो बस के ड्राइवर अजय प्रकाश सिंह ने उन्हे रोका और कहा कि पहले लड़कियो को उतर जाने दो फिर आप चढना। इस बात को लेकर चारो लड़के नाराज हो गये और बस में चढने के बाद वादी को 20/-रुपया देकर कहा कि स्पोर्ट कालेज जायेगे। इस पर वादी ने कहा कि 40/-रुपया किराया हुआ है और वादी पैसा वापस करने पीछे चला गया तब तक ज्ञान डेरी डिपो के पास उपरोक्त लड़के ड्राइवर को मारने लगे और मारते पीटते नीचे खींच लिया, जब वादी पहुॅचा तो वादी को भी नीचे खींचकर मारने लगे और वादी का बैग छीन लिया, जिसमें 3035/-रुपया व टिकट थे। इस सूचना पर मु0अ0सं0 198/2017 धारा 323/392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमें की विवेचना एस0आई0 श्री प्रमोद कुमार यादव द्वारा की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

राज्यपाल ने दिए राजभवन परिसर स्थित विद्यालय में सुधारों के निर्देश

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन परिसर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण सुधारों ...